भराड़ी में होमगार्ड कार्यालय के लिए चाहिए भवन, 28 मार्च तक करें संपर्क
भराड़ी - रजनीश धीमान
गृृह रक्षा की पांचवीं वाहिनी बिलासपुर के अधीनस्थ गृृह रक्षा कंपनी भराड़ी के कार्यालय के लिए भराड़ी में ही निजी भवन किराये पर लिया जाना है।
गृृह रक्षा की पांचवीं वाहिनी बिलासपुर के कमांडेंट बीएस जम्वाल ने बताया कि विभाग की आवश्यकता के अनुसार उक्त भवन में कम से कम तीन कमरे और एक शौचालय होना चाहिए तथा यह भवन सड़क के पास ही होना चाहिए। कमांडेंट ने बताया कि गृृह रक्षा कार्यालय के लिए अपना भवन
किराये पर देने के इच्छुक भराड़ी निवासी 28 मार्च तक पूर्ण विवरण सहित बिलासपुर के रौड़ा सैक्टर-2 में स्थित गृृह रक्षा की पांचवीं वाहिनी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।