भराड़ी - 2 से 4 अप्रैल अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव , पूर्व विधायक राजेश धर्माणी करेंगे शुभारम्भ
भराड़ी - रजनीश धीमान
ग्रीष्मोत्सव एवं छिंज मेला कमेटी भराड़ी की बैठक सोमवार को मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई ,जिसमें मेला कमेटी के समस्त सदस्यों ने भाग लिया व मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की व किस तरह से मेले का सफल आयोजन करना है उस विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।मेला प्रधान करतार चौधरी ने बताया कि 2 अप्रैल को पूर्व विधायक व अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव राजेश धर्माणी मेले की देवी पूजन शोभायात्रा बैल पूजन के साथ शुरुआत करेंगे व 4 अप्रैल को हिमाचल सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोगता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग मेले के समापन समारोह में शिरकत करेंगे।उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल को कुश्तियों का आयोजन करवाया जाएगा जिसमे नामी पहलवानो को आमंत्रित किया जा रहा है
जिसमे बड़ी माली विजेता को 27000 रुपये नकद व गुर्ज व उपविजेता को 23000 रुपये नकद दिए जाएंगे।छोटी माली विजेता को 11000 रुपये नकद व गुर्ज व उपविजेता को 9000 रुपये नकद दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में तीन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमे 2 अप्रैल को लोकल कलाकारों को तबज्जो दी जाएगी व 3 व 4 अप्रैल को बाहरी राज्यों के कलाकारों की सुरीली शाम रहेगी साथ ही दिन के कार्यक्रमो में स्कूली बच्चों व महिला मण्डलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
मेला कमेटी ने समस्त इलाका वासियों से मेले में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है ताकि मेले को सफल बनाया जा सके।इस बैठक में दीवाना राम चौधरी,जय कृष्ण,अमी चंद सोनी,हेमराज ठाकुर, ख्याली राम शर्मा,अजय शर्मा, चन्द वर्मा,सोहन लाल,सतीश सहगल,राज ,प्रधानाचार्य आईटीआई,कृष्ण कन्हैया,कमल राज,रमेश कश्यप,सोमराज ,संजीव ठाकुर ,राकेश आदि उपस्थित रहे।