सुबाथू के सलारिया स्टेडियम में 175 जवानों ने खाई मातृभूमि की रक्षा की सौगंध
छावनी स्थित 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के सलारिया स्टेडियम में बुधवार को कसम परेड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आगाज भारतीय थल सेना में शामिल जवानों द्वारा स्टेशन कमांडिंग ऑफिसर ब्रिगेडियर आरएस राणा को सलामी देकर हुआ। सेना केंद्र के धर्मगुरु ने शामिल हुए कोर्स 148 एवं 149 के 175 जवानों को पवित्र ग्रंथ गीता पर हाथ रख देश की सुरक्षा की कसम दिलाई। इस दौरान भारत माता की जय के नारे से सलारिया स्टेडियम गूंज उठा। बाद में जवानों ने कई प्रस्तुतियां दीं, जिसमें वीरता की झलक देखने को मिली। इसमें आग के गोले के बीच से कूदने की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरीं।
सर्वश्रेष्ठ जवान माधव खामचा को मिली चांदी की खुखरी
परंपरा अनुसार कोर्स के सर्वश्रेष्ठ जवान माधव खामचा को ब्रिगेडियर आरएस राणा ने गोरखा बटालियन के प्रसिद्ध हथियार चांदी की खुखरी एवं मैडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी जवानों को बधाई देते हुए कहा कि जब वे राष्ट्र सेवा के दौरान अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे तब ट्रेनिंग के दौरान 42 हफ्तों का कठिन प्रशिक्षण उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से हर प्रकार की चुनौती से लड़ने के लिए मददगार सिद्ध होगा।