हिमाचल: एक छत से दूसरी पर छलांग लगा रहा था 10 वर्षीय मासूम, नीचे गिरा- गई जान
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, यहां बीते शाम पेश आई एक घटना में 10 वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि यहां स्थित सपरून स्कूल परिसर के समीप मंदिर में शिवरात्रि का भंडारा लगा था।
ऐसे में आस-पास के क्षेत्र के लोग भंडारा खाने के लिए वहां पहुंचे हुए थे और वहां आए बच्चे खेलने कूदने में व्यस्त थे। इसी बीच बच्चों का एक झुण्ड स्कूल की छत पर चढ़ गया और सभी बच्चे एक छत से दूसरी छत पर छलांगे लगाने लगे।
इसी बीच एक दस वर्ष का छोटा बच्चा (गुन्नू) भी छत से निचे गिर गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही इस संबंध मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।