ग्राम पंचायत गतवाड़ का सामाजिक अंकेक्षण की विशेष ग्राम सभा का कोरम पूरा।
भराड़ी - रजनीश धीमान
मनरेगा के तहत चल रही समस्त योजनाओं की विस्तृत रूप से हुई चर्चा।
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली पंचायत गतवाड़ में सामाजिक अंकेक्षण की विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ जिसका कोरम पूरा हुआ व मनरेगा के तहत हुए कार्यों पर चर्चा की गई।प्रधान नवल बजाज ने आये समस्त ग्रामीणों का व अंकेक्षण टीम से आये सदस्यों का स्वागत किया व ग्राम सभा को सफल बनाने के लिए धन्यवाद भी किया।उसके उपरांत बीआरपी अंजना व वीआरपी लेखराम द्वारा 2020 -21 में हुए पंचायत में हुए मनरेगा कार्यों का एक सप्ताह विभिन्न वार्डों में जाकर निरीक्षण किया व उनकी गुणवत्ता की जांच भी की ,उसके उपरांत ग्राम सभा का आयोजन किया गया ,जिसमें ग्राम सभा का अध्यक्ष सभा सदस्य के बीच मे से किया गया व सोना कुमारी को अध्यक्ष चुना गया।उसके उपरांत अंकेक्षण टीम से वीआरपी लेखराम द्वारा मनरेगा के अंतर्गत आने वाले कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया साथ ही मनरेगा के तहत क्या क्या कार्य हो सकते है उनकी जानकारी भी दी ,साथ ही सामयुदायिक रूप से भी मनरेगा में कार्य करवाये जा सकते है जो रोजगार का साधन बनने में भी सहायक हो सकते है ।
उसके उपरांत बीआरपी अंजना द्वारा वित्त वर्ष में हुए कार्यों का लेखा जोखा सभा में रखा साथ ही उनमें कितना आय व्यय हुआ इस बारे भी बताया ।उसके उपरांत सभा की कार्यकारी अध्यक्ष सोना कुमारी ने आये समस्त लोगों का ग्राम सभा को सफल करने के लिए धन्यवाद किया व मनरेगा कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेने का भी आह्वान किया।इस सभा में प्रधान नवल बजाज,उप प्रधान अजय शर्मा,ग्राम सभा अध्यक्ष सोना कुमारी, वार्ड सदस्य सुनीता,वनिता शर्मा,शशि,शंकुतला ,प्रवेश पंचायत सचिव वनिता ,पंचायत तकनीकी सहायक सुमन ,ग्राम रोजगार सेवक तृप्ता ,विमला देवी ,मनोरमा देवी सहित ग्राम पंचायत के सभी वार्डो से ग्रामीण उपस्थित रहे।