क्रिकेट प्रतियोगिता में डेमिर इलेवन ने कोट इलेवन को पांच विकेट से हराया
भराड़ी - रजनीश धीमान
फाइनल प्रतियोगिता में पूर्व खादी ग्रामोद्योग निदेशक विक्रम शर्मा ने मुख्याथिति के रूप में की शिरकत।
आयोजन कर्ता अभिषेक भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि आज फाइनल मुकाबले में कोट इलेवन व डेमिर इलेवन के बीच मुकाबला हुआ जिसमे डेमिर इलेवन ने कोट इलेवन को पांच विकेट से हराया। कोट इलेवन ने 12 ओवर में 75 रन बनाए जिसमें डेमिर इलेवन ने दो ओवर शेष रहते पांच विकेट से मैच जीत लिया।
बुधवार को फाइनल मैच में मुख्यातिथि पूर्व खादी ग्रामोद्योग निदेशक विक्रम शर्मा रहे, उन्होंने आयोजकों को सफल प्रतियोगिता करवाने के लिए बधाई दी व इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं में युवाओं को बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि युवा नशे जैसी दुष्प्रभाव से दूर रहे ,उन्होंने इस अवसर पर आयोजकों को अपनी तरफ से आयोजन के लिए प्रोत्साहन राशि भी भेंट की।इस मौके पर विजेता व उपविजेता टीमों को स्मृति चिन्ह देकर मुख्याथिति ने सम्मानित किया।
वहीं इस मौके पर अश्वनी नड्डा, नरेंद्र , रवि कुमार, रिषभ धीमान, मुनीषकुमार, अमित शर्मा,शशि शर्मा, शुभम ठाकुर,अभिषेक आदि खिलाडी मौजूद रहे।