बिलासपुर - कोलां वाला टोबा की आस्था बनीं लेफ्टिनेंट
बिलासपुर -क़हलूर न्यूज़
श्रीनयना देवी जी के स्वारघाट उपमंडल के गांव कोलां वाला टोबा की आस्था देवलस ने प्रदेश का नाम रोशन किया है । मंगलवार को आस्था ने कमांड अस्पताल चंडीगढ़ में बतौर लेफ्टिनेंट तैनाती हुई आस्था का जन्म 7 दिसंबर 1999 को हुआ । उन्होंने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई माउंट कार्मेल स्कूल जिंदबड़ी से पूरी की इसके आगे की पढ़ाई उन्होंने भाई नंदलाल पब्लिक स्कूल आनंदपुर साहिब से की ।
इसके बाद उन्होंने ऑल इंडिया लेवल एमएनएस का टेस्ट क्वालीफाई किया । इसके बाद उन्होंने सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज में चार साल की ट्रेनिंग ली और पास आउट होकर अब उनकी कमांड अस्पताल चंडीगढ़ में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनाती हुई है । आस्था के पिता अश्वनी कुमार मंदिर न्यास श्री नयना देवीजी में अधीक्षक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं