खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग का आज घुमाणीं चौक पर पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया
Type Here to Get Search Results !

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग का आज घुमाणीं चौक पर पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया

Views



राजेन्द्र गर्ग ने निभाया वादा, घंडालवी में खुलेगा डिग्री काॅलेज 
मन्त्री मण्डल ने दी मंजुरी 

इसी शैक्षणिक स्तर से शुरू होंगी कॉमर्स और आर्ट की कक्षाएँ
मुख्यमंत्री का किया आभार-राजेन्द्र गर्ग

घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग का आज घुमाणीं चौक पर पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया।


उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने व इसके सुदृढ़ीकरण के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में घंडालवी के लोगों को कॉलेज की सौगात दी है। और इसी स्तर से कॉमर्स और आर्ट्स की कक्षाएं शुरु की जाएंगी।उन्होंने कहा स्थानीय युवाओं को अब कॉलेज की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हे घर द्वार पर ही स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा। इस कॉलेज के खुलने से मंडी और हमीरपुर जिला के साथ लगते क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए इधर उधर जाना नहीं पड़ेगा और छात्रों के अभिभावकों को शिक्षा का अतिरिक्त खर्चा भी वहन नहीं करना पड़ेगा।



उन्होंने बताया कि इससे पूरे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। जनता को घंडालवी में डिग्री कॉलेज की कैबिनेट मंजूरी का पता चला तो लोंगो की खुशीं का ठिकाना ही नहीं रहा। उन्होंने लड्डू बांटकर और खूब पटाखे चलाकर मंत्री राजिन्द्र गर्ग का धन्यवाद किया।

घुमारवीं विधानसभा में आज तक एक ही डिग्री कॉलेज चल रहा था जो 1994 में घुमारवीं से 2 किलोमीटर दूर कलरी में खोला गया था पहली बार विधानसभा पहुंचे विधायक एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने 28 वर्ष के इंतजार को खत्म किया और घुमारवीं हल्के की उप तहसील भराडी के घंडालवी में दुसरे डिग्री कॉलेज की कैबिनेट में मंजूरी दिलवाई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है जो कि घुमारवीं के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी 4 वर्षों में संस्कृत कॉलेज द्वारा सरकारी करण कुमार कॉलेज में पांच विषयों में पीजी कक्षाएं कई स्कूलों में विज्ञान व कॉमर्स की कक्षा शुरू करने के अतिरिक्त घंडालवी कॉलेज खोलने की स्वीकृति कर नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं

मंत्री गर्ग के प्रयासों से डिग्री कॉलेज घुमारवीं भी बना मिनी यूनिवर्सिटी घुमारवीं विधानसभा के हल्के में चल रहा एकमात्र डिग्री कॉलेज भी मंत्री गर्ग के प्रयासों से मिनी यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता है . इस समय डिग्री कॉलेज घुमारवीं में एम् ए अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, एम् कॉम ,एम् एस सी गणित ,केमेस्ट्री ,जूलोजी ,फिजिक्स अन्य विषयों में स्नाकोतर हो रही है .
पिछले वर्ष 11 जून की कैबिनेट मीटिंग में संस्कृत डिग्री महाविद्यालय डंगार को भी सरकार के अधीन करवाकर जनता से किए वादे को पूरा किया था . यह महाविद्यालय 1962 से संचालित था । 1962 में रामनवमी के दिन डॉ. दीनानाथ ने इस महाविद्यालय की नींव रखी थी। डॉ. दीनानाथ ने शिक्षा विभाग से शास्त्री के पद से त्यागपत्र देकर स्थानीय मंदिर में संस्कृत महाविद्यालय शुरू किया था।

वर्ष 1983 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त हुई थी। 1984 में इस कॉलेज में परीक्षा केंद्र बना। वर्ष 1985 से राज्य सरकार की तरफ से आंशिक अनुदान मिलना शुरू हुआ। 1987 से केंद्र सरकार से अनुदान मिलने लगा पिछले वर्ष मंत्री गर्ग ने इसे कैबिनेट में सरकार के अधीन करवाया था
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad