घुमारवीं की दीक्षा एम्‍स बिलासपुर में नर्सिंग ऑफिसर के लिए चयनित, घर में खुशी का माहौल
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं की दीक्षा एम्‍स बिलासपुर में नर्सिंग ऑफिसर के लिए चयनित, घर में खुशी का माहौल

Views

घुमारवीं की दीक्षा एम्‍स बिलासपुर में नर्सिंग ऑफिसर के लिए चयनित, घर में खुशी का माहौल

घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़

बिलासपुर जिला के उपमंडल घुमारवीं की नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड नंबर दो, इंदिरा मार्केट के बल्ह गांव की दीक्षा राणा का एम्स बिलासपुर में नर्सिंग ऑफिसर के तौर पर चयन हुआ है। इससे उनके घर में खुशी का माहौल है। दीक्षा राणा इससे पहले हमीरपुर जिला के टौणीदेवी अपनी सेवाएं दे रही थीं। एम्स कंबाइन नर्सिंग आफिसर पद की परीक्षा उत्‍तीर्ण की और अब उनका चयन कोठीपुरा स्‍थित एम्स में हुआ है। वह शीघ्र ही वह अपना पदभार ग्रहण करेंगी।
29 वर्षीय दीक्षा राणा की शुरुआत की पढ़ाई घुमारवीं शहर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में हुई। इसके पश्चात बाहरवीं कक्षा तक जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ीं। दीक्षा राणा ने आईजीएमसी शिमला से बीएससी नर्सिंग की। इसके पश्चात एमएससी पीजीआई चंडीगढ़ से की है। दीक्षा के पिता प्रकाश राणा ने बताया कि बेटी शुरुआत से ही पढ़ने-लिखने में होनहार थीं। इसी कड़ी मेहनत के चलते आज उसने यह मुकाम हासिल किया है। इससे परिवार व रिश्तेदारों को अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

 
दीक्षा राणा की बड़ी बहन ने भी एमएससी नर्सिंग है और छोटी बहन एलएलबी तथा भाई बी. फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा है। दीक्षा राणा की माता सीता देवी गृहणी तथा पिता भी अपना व्यवसाय करते हैं।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad