घुमारवीं महाविद्यालय में आयोजित होगा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज
*स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में जनकल्याण के उद्देश्य से 4 मार्च,2022 को शुक्रवार के दिन प्रातः दस बजे से सामान्य स्वास्थ्य जांच तथा जागरूकता चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने कहा कि इस बाबत खण्ड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं द्वारा तेरह सदस्यीय चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ की टीम को आदेश किए जा चुके हैं। शिविर के संयोजक प्रो.पी.एल.जनेऊ ने कहा कि ना केवल महाविद्यालय के विद्यार्थी बल्कि घुमारवीं क्षेत्र के बच्चे,बूढ़े तथा महिलाएं इस स्वास्थ तथा जागरूकता शिविर का लाभ ले सकते हैं।
महाविद्यालय प्रैस समिति के संयोजक प्रो सुरेश शर्मा ने कहा कि इस स्वास्थ जांच एवं जागरूकता शिविर को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया जा चुका है तथा वाट्सएप समूहों के माध्यम से विद्यार्थियों तथा उनके परिजनों को इस स्वास्थ शिविर का लाभ लेने के लिए सूचित किया जा रहा है। प्रो. शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को उनके परिजनों तथा क्षेत्रवासियों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि वे महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न रोगों के चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।*