भराड़ी पुलिस में पकड़ी अवैध शराब
भराड़ी -रजनीश धीमान
पुलिस थाना भराड़ी ने अवैध शराब पकड़ी है। जानकारी के अनुसार एएसआई राज कुमार अन्वेष्क पुलिस थाना भराड़ी अपनी टीम के साथ गश्त पर बेला पुल के पास मौजूद थे तो उन्होंने एक व्यक्ति को पुल के पास पैराफिट पर बैठा देखा जिसके पास एक सफेद रंग का बोरू था जो पुलिस पार्टी को देखकर बोरू उठाकर भागने की कोशिश करने लगा।
जिसे काबू किया गया तथा बोरू को चैक करने पर उसके अंदर से 06 बोतलें शराब मार्का संतरा तथा 03 बोतलें मैकडोवैल की बरामद हुई। उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ धारा 39(1)ए एचपी एक्साइज एक्ट के तहत थाना भराड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया है।