पँजाब व उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के मध्यनजर हिमाचल पुलिस की सीमा रेखाओं पर पैनी नजर
हर वाहन का सतर्कता बरतते हुए किया जाएगा निरीक्षण
बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने किया मीडिया को सम्बोधित
मंडी के अवैघ शराब मसले पर अभी तक 19 लोगों को किया है गिरफ्तार इस मामले की जारी है जांच
बिलासपुर - कहलूर न्यूज़
हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि पंजाब एवं उतराखंड में होने वाले विस चुनावों को लेकर प्रदेश पुलिस सर्तक है। क्योंकि बिलासपुर एक सीमावर्ती जिला है। इस जिले की 38 किलो मीेटर पंजाब राज्य के साथ सटी हैं । जहां पर 20 फरवरी को चुनाव होने वाले है।वहीं इस क्षेत्र में दो पुलिस थाने स्वारघाट व थाना कोट पडता है। दूसरी तरफ पंजाब राज्य के आनंदपुर विस क्षेत्र पडता है।
तो इस तरफ श्री नयना देवी चुनाव क्षेत्र पडता है। चुनावों से हमेशा बार्डर संवेदनशील होते हैं। इसलिए पुलिस सीमाओं पर पूरी नजर रखेगी। वह आज बिलासपुर मेें पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि उन्होंने बिलासपुर पुलिस को निर्देश दिए है कि इस सीमा पर पूरी नजर रखी जाए। व यहां एक डीएसपी व एएसपी स्तर का पुलिस अधिकारी चुनाव होने तक तैनात रहेगा। ताकि शराब माफिया व नशा माफिया तथा उदघोषित अपराधियों पर कडी नजर रखे। इसके अलावा आने जाने वाली गतिविधियों पर भी पुलिस की नजर रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि बस्सी स्थित आरआरबी पुलिस बटालियन की दो कंपनी गश्त करेगी। व पंजाब पुलिस को भी सीमा पर गश्त करने को कहे। उन्होंने कहा कि उन्होंने हाल ही में सिरमौर जिले का भी दौरा किया था। क्योंकि सिरमौर जिले का भी 90 किलो मीटर क्षेत्र उतराखंड के साथ लगता है। इसके अलावा उतरप्रदेश के साथ भी सीमा लगती है। उन्होंने मंडी में चल रहे अवैघ शराब से जुडे मसले पर चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामले में अभी तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच रही है। संजय कुंडू ने कहा कि बिलासपुर में जिला प्रशासन और पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने उपायुक्त को इस बात के लिए बधाई दी की उनके प्रयत्नों से बिलासपुर में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगा है।
उन्होंने कहा कि बरमाणा, नैना देवी और घुमारवीं में भी इसकी आवश्यकता है। जिला प्रशासन को इस बारे में भी प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में फिलहाल अपराधिक गतिविधियों पर ड्रोन द्वारा भी नजर रखी जा रही है लेकिन अभी दो-तीन ड्रोन और खरीदने की आवश्यकता है इसके लिए भी उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया। इस अवसर पर मंडी जोन के डीआईजी मधुसूदन ने बताया कि किसी भी तरह की आपराधिक जानकारी देने के लिए वह उन्हें 9418019333 पर कोई भी उन्हें फोन या व्हाट्सएप कर सकता है और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। उपायुक्त पंकज राय ने भी बताया कि नैना देवी मंदिर ट्रस्ट की बैठक में निश्चित तौर पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को नैना देवी में लगाने के लिए चर्चा की जाएगी। बिलासपुर के एसपी साजूराम राणा ने कहा कि जो निर्देश महानिदेशक की ओर से मिले हैं उन्हें पूरा किया जाएगा और महिला अपराध तथा एक्सीडेंट और ड्रग माफिया के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ा जाएगा।