बिलासपुर में अलग-अलग जगह दो कारें पलटीं, 2 राहगीरों समेत 10 घायल
बिलासपुर - क़हलूर न्यूज़
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में शुक्रवार को दो सड़क हादसों में 10 लोग घायल हो गए। पहला हादसा बिलासपुर के समीप चंडीगड़-मनाली एनएच पर स्थित धौलरा मोड़ पर हुआ। यहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 120 फुट नीचे एक घर की छत पर आ गिरी। इसमें 5 लोग सवार थे। वहीं कार की चपेट में एक राहगीर भी आ गया। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया है। यहां इनका इलाज चल रहा है।
वहीं, दूसरा हादसा हमीरपुर-शिमला एनएच के तहत घुमाणी चौक पर हुआ। यहां एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क किनारे बने रेन शैल्टर के साथ अटक गई। इस हादसे में कार में सवार 3 लोग और एक राहगीर घायल हुए हैं। सभी घायलों को ग्रामीणों ने चांदपुर में स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने दोनों मामलों में मौके पर पहुंच कर लापरवाही से वाहन चालने का केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।