वीरवार को बिलासपुर में 15 से 18 आयु वर्ग के 4373 किशोर-किशोरियों को लगाई गई दूसरी डोज - पंकज राय
बिलासपुर - क़हलूर न्यूज़
प्रतिदिन होने वाली कोविड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि जिला में आज 1249 लोगों के कोविड-19 के सैंपल लिए गए है जिनमें से 48 व्यक्ति पाॅजिटिव आए है। जिला में कोविड की पाॅजिटिवी रेट 3.8 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 7769 स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाईन वर्कर और 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है। जिला में आज 15 से 18 आयु वर्ग के 4373 किशोर-किशोरियों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि कोविड मृतकों के 74 आश्रितों को मुआवजा राशि प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शेष बचे व्यक्तियों के आश्रितों की औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी मुआवजा राशि दे दी जाएगी।
बैठक में एसडीएम सदर सुभाष गौतम, हिमाचल प्रशासनिक सेवा परीवीक्षार्थी ओशिन शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. परविन्द्र के अतिरिक्त सभी उपमण्डलाधिकारी, बीडीओ, बीएमओ वर्चुअल माध्यम से उपस्थित है।