बिलासपुर जिला मुख्यालय पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम आरंभ : एसपी एस आर राणा
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का ऑटोमेटिक होगा चालान
फिलहाल 31 जनवरी तक इसे जागरूकता लाने के लिए ट्रायल बेस पर किया शुरू।
बिना हेलमेट, बिना डबल हेलमेट, ओवर स्पीड तथा ट्रिपल राइडिंग कानून का उल्लंघन करने पर होगा चालान
बिलासपुर -क़हलूर न्यूज़
बिलासपुर जिला मुख्यालय पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है इसमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का ऑटोमेटिक डाटा फीड हो जाएगा और उनके मोबाइल नंबर पर संदेश भी चला जाएगा। पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बिलासपुर के एसपी एस आर राणा ने बताया कि अभी फिलहाल 31 जनवरी तक इसे जागरूकता लाने केन लिए ट्रायल बेस पर आरंभ किया जा रहा है और 1 फरवरी से यह स्थाई रूप से कार्य करना आरंभ कर देगा। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम को बिलासपुर के बस स्टैंड चौक पर स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि स्कूटर और बाइक चालकों के लिए बिना हेलमेट, बिना डबल हेलमेट, ओवर स्पीड तथा ट्रिपल राइडिंग कानून का उल्लंघन करने पर यह अपने आप काम करेगा और चालान काट देगा। एसपी ने बताया कि इसके अलावा ए एन पी आर कैमरा लगा होने के कारण यह दोनों तरफ से वाहनों की नंबर प्लेट रीडिंग भी करेगा जिसमें स्कूटर से लेकर हेवी ड्यूटी ट्रक तक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इससे यह लाभ होगा कि कोई भी वाहन अगर पुलिस को वांछित होगा तो उसे नंबर के आधार पर ट्रेस किया जा सकेगा। क्योंकि जैसे ही वह वाहन इस सिस्टम के आगे से निकलेगा तुरंत एक अलार्म कंट्रोल रूम में बज जाएगा।
उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा चालान किए जाने के बाद 2 सप्ताह तक उसे भुगतने का समय पुलिस मुख्यालय में रहेगा। उसके बाद यह चालान कोर्ट को सौंप दिया जाएगा। यह सिस्टम वाहनों पर लगी आईडी स्टीकर व मार्क की भी कवरेज करेगा। उसका भी संदेश पुलिस कंट्रोल रूम में तुरंत आ जाएगा। उन्होंने बताया कि बिलासपुर शहर में संबंधित विभाग द्वारा स्पीड लिमिट 30 तय की गई है। इसके बाद सिस्टम में अधिक स्पीड होने का चालान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को संदेश नहीं जाएगा उसे भी सिस्टम कवर करेगा और उस मामले में वह चालान शीघ्र कोर्ट को भेज दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह इस सिस्टम के प्रति जागरूक हो जाएं क्योंकि 1 फरवरी से यह कार्य करना आरंभ कर देगा।