कर्मचारी चयन आयोग: बढ़ते कोरोना मामले के बीच भर्ती परीक्षाएं स्थगित, यहां देखें लिस्ट
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आगामी आदेशों तक छंटनी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। अब जब तक प्रदेश में कोरोना के मामले नियंत्रण में नहीं आते और सरकार से आगामी आदेश नहीं मिलते, तब तक भर्ती परीक्षाएं नहीं होंगी। कर्मचारी चयन आयोग के सचिव ने इस बारे में सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं। ताजा आदेशों के बाद प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने का इंतजार और अधिक लंबा खिंच गया है। कोरोना के कारण प्रदेश में पहले ही कारोबार मंदा पड़ा है। पिछले डेढ़ साल से कई युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
अब चयन आयोग ने भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल स्थगित कर इन बेरोजगार युवाओं की परेशानियां बढ़ा दी हैं। 11 जनवरी को क्लर्क भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट था। यह स्थगित हो गया है। इसी तरह 12 और 13 जनवरी को शॉर्टहैंड, 16 जनवरी को एलडीआर क्लर्क की लिखित परीक्षा समेत करीब डेढ़ दर्जन विभिन्न पोस्ट कोड की पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षाएं थीं। अब इन परीक्षाओं की नई तिथियों की सूचना अलग से जारी की जाएगी। बीते साल भी दो बार छंटनी परीक्षाएं स्थगित हुईं थीं। उधर, प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आयोग ने भर्ती परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया है। अब आगामी आदेशों के बाद ही इन परीक्षाओं का आयोजन हो पाएगा।
यह है स्थगित परीक्षाओं का शेड्यूल
पोस्ट कोड 887 क्लर्क 11 जनवरी
पोस्ट कोड 891 स्टेनो टाइपिस्ट 12-13 जनवरी
पोस्ट कोड 925 एलडीआर क्लर्क 16 जनवरी
पोस्ट कोड 773 जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर 15 जनवरी
पोस्ट कोड 803 क्लर्क 15 जनवरी
पोस्ट कोड डाटा एंट्री ऑपरेटर 15 जनवरी
पोस्ट कोड 913 जूनियर ऑफिसर (पीएंडए) 21 जनवरी
पोस्ट कोड 856 साइंटिफिक असिस्टेंट वायस एनालसिस 21 जनवरी
पोस्ट कोड 850 लैब असिस्टेंट 21 जनवरी
पोस्ट कोड 853 साइंटिफिक असिस्टेंट 21 जनवरी
पोस्ट कोड 855 लैब असिस्टेंट 22 जनवरी
पोस्ट कोड 834 सेल्समैन 22 जनवरी
पोस्ट कोड 922 अकाउंटेंट 22 जनवरी
पोस्ट कोड 902 साइंटिफिक असिस्टेंट 22 जनवरी
पोस्ट कोड 852 साइंटिफिक असिस्टेंट 24 जनवरी
पोस्ट कोड 897 मेंटिनेंस सुपरवाइजर 24 जनवरी