निहारी- तेज रफ्तार ट्रक ने निहारी में दो आल्टो कारो को मारी टक्कर ।
घुमारवी - क़हलूर न्यूज
घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निहारी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने निहारी में खड़ी दो आल्टो कारो को टक्कर मार दी जिसमे एक कार का काफी नुकसान हुआ है
जानकारी के अनुसार वीरवर रात करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक हमीरपुर की से तरफ आ रहा था, जब वह निहारी चौक पर पहुँचा तो उसने निहारी में सड़क किनारे खड़ी दो आल्टो कारो को टक्कर मार दी जिसमे से एक का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है, वही सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति निवासी निहारी रोशन लाल ने गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद उसे रोकने के लिए कहा लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक को नही रोका और उसके ऊपर ट्रक को घुमा दिया और तेज रफ्तार में वहाँ से घुमारवीं की तरफ भाग गया ।
स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना तुरन्त घुमारवीं पुलिस को दी ,घुमारवीं पुलिस ने ट्रक को घुमारवीं चौक पर लगे नाके पर पकड़ लिया है। थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर ने बताया कि ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है। डी एस पी अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस मौके पर चली गई है और आगामी कारवाही की जा रही हैं।