हिमाचल: ट्रिपल राइडिगं और सेल्फी-12 घंटे बाद झील से मिला 19 साल के फौजी का शव
ऊना. बाइक पर स्टंटबाजी और ट्रिपलराइडिंग के चलते फौजी जवान की जान चली गई. गोविंद सागर झील से फौजी का शव बरामद कर लिया गया है. गोताखोरों की मदद से युवक के शव की तलाश की गई. मामला हिमाचल के ऊना जिले से जुड़ा है.
दरअसल, जिला ऊना के तहत गोविंद सागर झील के लठियानी घाट पर बुधवार शाम बाइक समेत तीन युवक झील में गिर गए थे. एक युवक थोड़ा ऊपर फंस गया था. जबकि दो पानी में गिर गए थे. साथी ने एक युवक को तो बचा लिया था. लेकिन दूसरे युवक कार्तिक का पता नहीं चल पाया थ. अब गुरुवार को झील से युवक का शव बरामद किया गया है.
गुरुवार सुबह करीब 7:00 बजे गोताखोरों के साथ पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर जुट गई. करीब पौने 3 घंटे की मशक्कत के बाद लगभग 9:45 पर कार्तिक के शव को गोविंद सागर झील से बाहर निकाला जा सका. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिजनल हॉस्पिटल ऊना भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक युवक के साथियों से भी पूछताछ की जा रही है.