लांस नायक विवेक के घर पहुंचे सेना के अफसर, परिवार का लिया DNA, मां बोली-कहां चला गया मेरा पुत्तर
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra) जिले के जयसिंहपुर का पैरा कमांडो जवान विवेक कुमार (Para Commando Vivek Kumar ) भी तमिलनाड़ू के नीलगिरी के कन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में शहीद हो गया है. विवेक सीडीएस बिपिन सिंह रावत समेत 13 लोगों में शामिल है जिनकी हादसे में मौत हुई है. वहीं, शहीद जवान के घर पर शोक जताने वालों का अब तांता लग गया है. जबकि मां और पत्नी प्रियंका रानी का रो-रोकर बुरा हाल है.
विवेक का अभी 2 महीने के बेटा है. घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा है और मां के मुंह से एक ही बात निकल रही है, ‘मेरा पुत्तर मुझे छोड़कर कहां चला गया.’ विवेक की पत्नी प्रियंका रानी भी रो-रोकर बेसुध हो रही है. पिता आंगन में कुर्सी लगाए चुपचाप गमगीन बैठे हैं.
सेना ने शहीद विवेक के परिवार का लिया डीएनए सैंपल वहीं, गुरुवार को सेना के जवान भी विवेक के घर पहुंचे हैं. दरअसल हादसे में सभी मृतकों के शरीर बुरी तरह जल गए हैं, इसलिए सेना के जवान अब विवेक के घर पहुंचे हैं और परिवार के सदस्यों के डीएनए जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. डीएनए सैंपल लेने के बाद ये जवान दिल्ली वापस लौटेंगे और फिर लांस नायक विवेक कुमार के डीएनए के साथ मैच किये जायेंगे. डीएनए मैचिंग के बाद ही मौत की आधिकारिक पुष्टि होगी.