पानी प्रकति की देन है उसका संरक्षण करना हमारा परम दायित्व : जगवीर
Type Here to Get Search Results !

पानी प्रकति की देन है उसका संरक्षण करना हमारा परम दायित्व : जगवीर

Views

पानी प्रकति की देन है उसका संरक्षण करना हमारा परम दायित्व : जगवीर

 घुमारवीं - रजनीश धीमान

घुमारवीं की अग्रणी समाज सेवा संस्था संस्कार सोसाइटी द्वारा ठप्पर संडयार में जल संरक्षण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में प्रोफेसर जगवीर चंदेल मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित रहे । उन्होंने कहा कि संसार मे 71 प्रतिशत पानी है जिसमे 97 प्रतिशत पानी खारा है उसका कोई इस्तेमाल नही किया जा सकता है और 2 प्रतिशत पानी बर्फ व ग्लेशियर के रूप में है 1 प्रतिशत पानी पीने योग्य है जो नदियों या झीलों में है इसलिये हमे पानी का सदुपयोग ही करना चाहिए । 

आज हर जगह चाहे वो घर बनाने, खेती, सफाई आदि के लिये पीने के पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है जोकि बहुत घातक है । जिससे आने वाणी पीढ़ी के लिये भयानक समस्या होने वाली है । पहले सब पानी के स्रोतों की सफाई की जाती थी लेकिन आज की पीढ़ी को बावड़ी , कुए तक का पता ही नही है । जल संरक्षण के लिये हमें पुराने तालाबो, बावड़ियों, कुओ का रखरखाव के साथ साथ नए का निर्माण भी करना चाहिए । पाने के बचाव को हम अगली पीढ़ी को नही बता पाए जिस कारण आज पानी की कमी हुई है । 
संस्था के सदस्य सुनील शर्मा व प्रवीण शर्मा ने जल संरक्षण के बारे जानकारी देते हुए बताया कि अगर हम प्रतिदिन दो दो मग भी पानी के बचाते है तो हम आने वाली पीढ़ी के लिये जल संरक्षण कर सकते है । सुनील शर्मा ने बताया कि संस्था इससे पहले भी जल संरक्षण पर एक सर्वे कर चुकी है । उन्होंने कहा कि इस पंचायत में एक तलब जो जर्जर हालत में है उसका रखरखाव में भी संस्था मदत करेगी । कार्यक्रम में ठप्पर सनडयार पंचायत के प्रधान सुमन चंदेल, उपप्रधान विशन सिंह, वार्ड पंच व महिलामण्डल प्रधान वनिता देवी, फुला देवी, रिम्पी, हकाम सिंह, इसके अलावा संस्था के सदस्य अनिल धर्माणी, सुरेंद्र धर्माणी, संदीप, प्रवीण शर्मा, राम चंद, तिलक, विशाल आदि उपस्तिथ रहे।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad