राजकीय संस्कृत महाविद्यालय डंगार में एनएसयूआई घुमारवीं ने चलाया सदस्यता अभियान
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
आज जिला बिलासपुर एनएसयूआई ने जिला अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज जी अध्यक्षता में राजकीय संस्कृत महाविद्यालय डंगार में छात्र व छात्राओं को छात्र संगठन एनएसयूआई की विचारधारा से अवगत करवाया गया व साथ ही सदस्यता अभियान भी चलाया गया संस्कृत महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को छात्र संगठन एनएसयूआई ने कोरोना संकट के समय किए गए सेवा कार्यों व छात्र हित में किए गए सफल आंदोलनों से अवगत करवाया गया ,
सर्वविधित है कि कोरोना महामारी के समय लॉकडाउन जैसी विकट स्थिति में जहां विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे तो सरकार ऑफलाइन एग्जाम लेने की बात कर रही थी , लेकिन बाद में सरकार को छात्रों के आगे झुकना पड़ा था, भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि एनएसयूआई हमेशा छात्र हित में हर स्तर पर विद्यार्थियों की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी ये संघर्ष और सेवा कार्य जारी रहेगा इस अवसर पर घुमारवीं कैम्पस अध्यक्ष गोरी शंकर , जिला सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर नितिन चढ़ा , जिला महासचिव सचिन , अनमोल शर्मा, शुभम शर्मा, अतुल, रजत कुमार, अनमोल मोदगिल, नीरज गौतम, विशाल, अक्षय, बंटू, निखिल, रोहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।