जश्न में डूबी भाजपा, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग के गढ़ में कांग्रेस ने लगाई सेंध
Type Here to Get Search Results !

जश्न में डूबी भाजपा, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग के गढ़ में कांग्रेस ने लगाई सेंध

Views

जश्न में डूबी भाजपा, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग के गढ़ में कांग्रेस ने लगाई सेंध 

- घुमारवीं की छत्त पंचायत में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुई महिलाये 
- छत्त कांग्रेस कमेटी का भी किया गठन 

घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़

हिमाचल में प्रदेश सरकार जहां सरकार के चार साल पूरे होने के जश्न में डूबी है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भाजपा के किले तोड़ने में कामयाबी हासिल करने में जुटी है । ऐसा ही एक मामला जिला बिलासपुर के घुमारवीं उप मंडल की छत्त पंचायत का है । यहां पूर्व कांग्रेस विधायक व सीपीएस राजेश धर्माणी ने भाजपा का मजबूत किला तबाह कर दिया है । हिम्मर व छत्त क्षेत्र में कई वर्षों से भाजपा की मजबूत पकड़ की नब्ज लंबे समय से कांग्रेस खोजने में लगी थी और अब इसमें कामयाबी भी हासिल कर चुकी है ।

 कांग्रेस ने अब छत्त पंचायत में अपनी टीम ही नहीं जोड़ी बल्कि यहां कुछ भाजपा नेताओं को कांग्रेस में भी शामिल कर जीत का बिगुल बजा दिया है । यहां कांग्रेस पार्टी ने छत्त कांग्रेस कमेटी का गठन कर पक्का किला भाजपा के गढ़ में गाड़ दिया है । भाजपा को इस किले पर कमजोर पकड़ छोडने की कितनी भरपाई करनी होगी, इस बात का पता तो अब आगाामी विधानसभा चुनावों में चलेगा, लेकिन प्रदेश में हुए उपचुनावों की जीत से अब कांग्रेस का जोश सातवें आसमान पर है । कांग्रेस का जोश अगर ऐसे ही बरकरार रहा तो भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं ।

 महासचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनोहर शर्मा ने बता की आज कैप्टन राजेश कुमार जमवाल , विद्या सागर शर्मा , नवल किशोर शर्मा , करतार सिंह जमवाल ,राजेश कुमार ,अमीर दीन ,अमी चंद जमवाल ,ओंकार सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,सुदर्शन सिंह ,सुरजीत सिंह आदि कांग्रेस जॉइन की । इस अवसर पर, कैप्टन मंजीत, नंद लाल, विक्रम सिंह, सुमन चंदेल ( प्रधान ग्राम पंचायत संडयार), रमन, कैप्टन नंद लाल, पवन, होशियार सिंह, संजीव मल्होत्रा, अमित, सूरत राम आदि उपस्तिथ रहे ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad