दुःखद : देश के लिए शहीद हुआ उत्तराखंड का एक और लाल
Type Here to Get Search Results !

दुःखद : देश के लिए शहीद हुआ उत्तराखंड का एक और लाल

Views

दुःखद : देश के लिए शहीद हुआ उत्तराखंड का एक और लाल

कीर्तिनगर ब्लाक के नोली गांव निवासी जवान गौतम लाल के घर में रविवार बुरी खबर लेकर आया। रमेश लाल को नगालैंड में गोलीबारी में रविवार सुबह बेटे की मौत की खबर मिली, जिसके बाद घर में मातम पसर गया। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। नोली की प्रधान परमेश्वरी देवी ने बताया कि गौतम दो महीने पहले ही गांव आया था। उस वक्त किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि अगली बार उनका शव तिरंगे में लिपटकर वापस आएगा।

 ग्रामीण चंद्र प्रकाश ने बताया कि गौतम दो साल पहले ही असोम राइफल्स में भर्ती हुए थे। वह काफी मिलनसार थे और गांव में भी सबके दुलारे थे। बताया कि गौतम के चार बड़े भाई हैं और तीन बहनें भी हैं। इसी साल जून में उनकी एक बहन की शादी हुई थी। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि उन्हें जवान के शहीद होने की खबर मिली है। सोमवार को वह नोली गांव जाकर स्वजन को सांत्वना देंगे।


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad