निकिता पीजी और प्रियंका यूजी की मिस फ्रेशर- क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

निकिता पीजी और प्रियंका यूजी की मिस फ्रेशर- क़हलूर न्यूज़

Views

*निकिता पीजी और प्रियंका यूजी की मिस फ्रेशर

*कन्या छात्रावास द्वारा फ्रेशर्स डे पार्टी का आयोजन

घुमारवी - क़हलूर न्यूज़

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के कन्या छात्रावास द्वारा महाविद्यालय परिसर में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के भूगोल शास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. बच्चन सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। उन्होंने मिस फ्रेशर्ज एमएससी फिजिक्स प्रथम वर्ष की निकिता और बीएससी प्रथम वर्ष की प्रियंका को बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि लड़कियों का शिक्षित होने के साथ साथ जिम्मेदार होना बहुत आवश्यक है क्योंकि वे एक नही बल्कि दो-दो परिवारों को संभालती है।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवम् विशिष्ठ अतिथि महाविद्यालय के सह पाठ्य गतिविधियों की समितियों के संयोजक प्रो. सुरेश शर्मा ने छात्राओं के साथ बातचीत में कहा की जीवन के मूल्यों को समझते हुए छात्राओं को निरंतर अपनी योग्यताओं और आन्तरिक गुणों का विकास करना चाहिए। 

व्यक्ति की खूबसूरती उसके चेहरे,परिधान से नहीं बल्कि उसके आचरण तथा व्यवहार से झलकनी चाहिए । प्रो. शर्मा ने कहा की विद्यार्थी जीवन उल्लास और उमंग से भरा होता है जो स्वाभाविक है लेकिन इसके साथ साथ विद्यार्थियों को जिम्मेदार भी होना चाहिए विशेष रूप से एक नारी की समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए शिक्षा के साथ साथ उनमें नैतिक सामाजिक, सांस्कृतिक तथा मानवीय मूल्यों का समावेश होना अति आवश्यक है।

उन्होंने छात्राओं को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।इस कार्यक्रम में साक्षी , प्रियंका गार्ला, अनामिका ने मंच संचालन और मीना, अनामिका, तनु ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से समा बांधा वहीं फ्रेशर्स के हाज़िर जवाबों और प्रदर्शन से सब ठहाके लगाने को मजबूर हुए। मिस फ्रेशर्स के चुनाव में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. मनोरमा ने विशेष भूमिका निभाई। छात्रावास प्रभारी डा. रीता ने मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि, अन्य आमंत्रित अतिथियों,निर्णायक मंडल और छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की लगभग 50 छात्राएं उपस्थित रही ।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad