पट्टा से चोरी हुई मारुति कार पंजाब के गुरदासपुर से बरामद
घुमारवीं
घुमारवीं पुलिस ने घुमारवीं के पट्टा से चोरी हुई एक मारुति कार को पंजाब के गुरदासपुर से बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अभी निवासी गुरदासपुर को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कुछ माह पूर्व घुमारवीं के पट्टा में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक सड़क हादसे में स्कूटी पर सवार लोग घायल हो गए थे। उक्त कार मालिक पर आरोप है कि उसने इस कार्य को चलाते हुए इस दुर्घटना को अंजाम दिया। इस मामले में घुमारवीं पुलिस ने मारुति कार मालिक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया था।
उधर, कार मालिक रमेश का कहना था कि जिस समय यह सड़क हादसा हुआ वह अपने घर पर था। मालिक का कहना था कि उसकी कार चोरी हुई है। पुलिस ने अदालत से प्राप्त आदेशों के उपरांत इस मामले में चोरी का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस कार की तलाश में लगी हुई थी। आखिरकार घुमारवीं पुलिस ने चोरी हुई कार को आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।