मानसिक बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत
थाना सदर के तहत आने वाले बध्यात के एक व्यक्ति की गलती से जहरीला पदार्थ निगलने के कारण उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार बध्यात के सुंदरलाल (64) ने गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगड़ती देख परिजन उसे उपचार के लिए चांदपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां पर उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद संबंधित चिकित्सक ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची तथा उन्होंने सुंदरलाल का बयान कलमबद्ध करना चाहा लेकिन चिकित्सक द्वारा उसके बयान देने की हालत में न होने के कारण वह बयान नहीं ले सके।
उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस को दिए गए बयान में मृतक के बेटे लखवीर सिंह तथा भाई श्याम लाल ने कहा कि उसके पिता मानसिक बीमारी से ग्रसित थे तथा उन्होंने गलती से किसी जहरीली दवाई का सेवन कर लिया था। डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने बताया कि मृतक का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है तथा इस बारे में थाना सदर में धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।