हिमाचल प्रदेश: चंबा के जलाड़ी गांव में जम्मू पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, नाबालिग लड़की को भगाकर लाने का मामला
चंबा के जलाड़ी गांव में गुरुवार रात जम्मू पुलिस और कुछ ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस दौरान जम्मू की डोडा पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे हैं।
सूत्रों ने बताया कि जम्मू के डोडा से किसी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर यहां लाया गया है। उसी लड़की को बरामद करने के उद्देश्य से जम्मू पुलिस ने छापामारी की।
पुलिस अधिकारी मयंक चौधरी ने बताया कि किहार पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।