अथर्व युवक मंडल ने बेटी की शादी पर दी आर्थिक मदद
घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़
घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले करलोटी क्षेत्र के अथर्व युवक मंडल ने गांव में एक बेटी की शादी पर 20000 रुपए की आर्थिक मदद भेंट की। युवक मण्डल प्रधान विजय राणा ने बताया कि गांव में हंस राज राणा की बेटी की शादी थी जिसमें सभी युवाओं ने सहायता प्रदान करने की बात कही। जिस पर 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि किसी जरूरतमंद की सहायता करना सबसे बड़ा धर्म है, इसलिए हर व्यक्ति को जरूरतमंद की सहायता कर मनुष्य होने का फर्ज अदा करना चाहिए। कहा कि युवक मंडल भविष्य में भी ऐसे ही मदद को हाथ बढ़ाएगा। इस मौके पर उप प्रधान अभिजीत सोहिल, कोषाध्यक्ष अंकित आदि मौजूद रहे।