तेंदुए की दहाड़ से सहमा मलोट
भराड़ी - रजनीश धीमान
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मारहणा के गांव मलोट के वासी तेंदुए के आतंक से दहशत में हैं। आलम यह है कि क्षेत्र में विगत तीन दिन से तेंदुआ अब रिहायशी मकानों के नजदीक पहुंच गया है और दिन के समय में ही उक्त तेंदुआ दहाड़ते हुए लोगों को डरा रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीण अपने खेतों में जाने से डर रहे हैं, वहीं दिन के समय में ही बच्चों का भी घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। परंतु तेंदुए की दहाड़ से लोग सहम गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वे जब भी अपने खेतों में घास काटने जा रहे हैं तो उक्त तेंदुआ गुर्राते हुए डरा रहा । जिससे यह तेंदुआ किसी भी समय जानलेवा हमला कर सकता है।
ग्रामीणों ने पिंजरे लगाने की मांग
लोगों का कहना है कि शाम के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. अब उनको अंधेरे में जाने से डर लग रहा है और खेतों में भी अकेले जाने से तेंदुए का खौफ बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को भी स्कूल भेजना मुश्किल हो गया है. इसको देखते हुए ग्रामीणों ने क्षेत्र में पिंजरे लगाने की मांग की है
अश्वनी धीमान ,धनी राम ,हरि राम, मेहताब सिंह , योगराज ,अभिषेक ,ऋतिक ,कार्तिक , राजिंदर , अम्रित लाल ,अन्य ग्रामीणों ने बताया की रात को तेंदुआ पूरी रात दहाड़ता रहा. लोगों ने मांग की कि शीघ्र क्षेत्र में पिंजरे लगाए जाएं ।