दुल्हन लेकर लौट रहे बरातियों की कार खाई में गिरी, नाना की मौत, पिता समेत दो घायल
मंडी - क़हलूर न्यूज़
दुल्हन को लेकर वापस लौट रही बारात की गाड़ी के 200 फीट खाई में गिरने से दूल्हे के नाना की मौत हो गई, जबकि उसके पिता, दादा व मामा घायल हो गए हैं। हादसा रविवार सुबह करीब छह कोटली के लागधार में हुआ है। शव की पहचान 78 वर्षीय भूप सिंह पुत्र दासराम गांव दयारी डाकघर कैहनवाल के रूप में हुई है। घायलों में 68 वर्षीय सुभाष चंद दूल्हे के दादा, 62 वर्षीय यादव सिंह पिता निवासी गागल और 85 वर्षीय जनक सिंह निवासी दयारी दूल्हे के दूसरे नाना शामिल हैं।
बल्ह क्षेत्र के रहने वाले सचिन की बारात कुम्हारडा शनिवार शाम को गई थी। रात को ही शादी की रस्में पूरी होने के बाद बारात सुबह ही साढ़े पांच बजे के करीब बल्ह के लिए रवाना हो गई। बारात में चल रही गाड़ी एचपी 66 4351 दूल्हे की गाड़ी से दो गाड़ियां पीछे चल रही थी। इसे दूल्हे के पिता यादव सिंह चला रहे थे। लगधार पहुंचते ही गाड़ी अचानक ही अनियंत्रित होकर 200 फीट नीचे खाई में गिर गई। गाड़ी से पीछे चल रही गाड़ियां हालांकि आगे निकल गईं, लेकिन जब उन्होंने गाड़ी नहीं दिखी तो वापस लौटे।
बरात के अन्य गाड़ियां वहां रुकीं और कंबलों के सहारे इनको खाई से निकाला गया। इसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए कोटली अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक ने भूप सिंह को मृत घोषित कर दिया। शेष तीनों घायलों को मंडी अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे का कारण धुंध माना जा रहा है। सदर चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। वहीं एसडीएम कोटली रितिका जिंदल ने कहा कि मृतक के स्वजन व घायलों को नियमानुसार फौरी राहत प्रशासन मुहैया करवाएगा।