हमीरपुर के गलोट की कल्पना नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट
जिला हमीरपुर के गलोट की 24 वर्षीय कल्पना राणा सुपुत्री देवराज राणा ने भारतीय नौसैनिक अकादमी (आईएनए) अडीमाला, केरल से एनओसी प्रशिक्षण लेकर 27 नवंबर को आईएनए से उत्तीर्ण होकर सब-लेफ्टिनेंट का ओहदा पाया है। कल्पना की प्राथमिक शिक्षा मुंबई व कोच्चि में हुई है।
माध्यमिक व सीनियर सेकेंडरी कोच्चि तथा विशाखापट्टनम में की। पीजी डिग्री एमएससी मैथ प्रादेशिक प्रशिक्षण संस्थान मैसूर से प्राप्त की। इनके पिता लेफ्टिनेंट देवराज नौसेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। इस बेटी ने भारतीय सुरक्षा सेनाओं में हिस्सा लेकर हिमाचल प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।