APC Academy घुमारवीं के पांच छात्रों ने पास की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा
Type Here to Get Search Results !

APC Academy घुमारवीं के पांच छात्रों ने पास की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा

Views

APC Academy घुमारवीं  के पांच छात्रों ने पास की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा

 हिमाचल प्रदेश में वन रक्षकों की अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 7 नवम्बर को आयोजित हुई थी। इस लिखित को 86 अभ्यर्थियों ने पास किया है। बता दें कि इस लिखित परीक्षा को APC एकेडमी घुमारवीं  के 5 छात्रों ने पास किया है। अकैडमी के निदेशक पंकज  ने जानकारी देते हुए बताया कि रोलनबंर 1110757 अमन कुमार , 1105211 अक्षय वशिष्ठ, 1103259 साहिल शर्मा, 1100805 अजय कुमार, 1106707 मनीषा कुमारी ने वन रक्षकों की लिखित परीक्षा पास की है। और कोचिंग संस्थान के लिए यह गर्व की बात है।

छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम

अकैडमी के निदेशक पंकज ने  कहा कि एकेडमी  के विद्वान शिक्षकों के सही मार्गदर्शन और छात्रों की कड़े परिश्रम और लगन का परिणाम है ।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad