पूनम कुमारी ने AIIMS में संभाला नर्सिंग ऑफिसर का पदभार
उपमंडल झंडूता के अंतर्गत गांव बैहना-ब्राह्मणा की पूनम कुमारी ने एम्स बिलासपुर में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं। पूनम कुमारी ने 8वीं की परीक्षा हिमाचल पब्लिक स्कूल झंडूता से प्राप्त की।
10वीं की परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा और 12वीं की शिक्षा शहीद अश्विनी कुमार स्मारक विद्यालय झंडूता से प्राप्त करने के उपरांत बीएससी नर्सिंग सिस्टर निवेदिता नर्सिंग काॅलेज आईजीएमसी शिमला, एमएससी नर्सिंग एम्स ऋषिकेश उत्तराखंड से की। उसके पश्चात नर्सिंग ऑफिसर के रूप में 8 महीने दिल्ली में सेवाएं दीं। उसके पश्चात डेढ़ साल एम्स रायपुर छत्तीसगढ़ में सेवाएं दी हैं।