HRTC का रुतबा होगा डबल: गदर-2 में दिखेंगी बसें, पुरानी बसें की गईं चिन्हित
धर्मशाला : हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को बॉलीवुड की फिल्म में पूरी दुनिया देखेगी। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म गदर के दूसरे पार्ट को लेकर हिमाचल में होने वाली शूटिंग के लिए बस की डिमांड फिल्म यूनिट की स्थानीय स्तर के प्रबंधन ने एच.आर.टी.सी. से की है। इसे लेकर निगम प्रबंधन ने यूनिट को निर्धारित नियमों को पूरा करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि गदर-2 हिंदी फिल्म जिसकी शूटिंग जल्द ही पालमपुर के नगरी में होगी
फिल्म की व्यवस्थाओं को स्थानीय स्तर पर मैनेज कर रही टीम ने एच.आर.टी.सी. वर्कशॉप का दौरा कर पुरानी बसें चिन्हित की हैं। टीम सदस्यों ने जो बसें चिन्हित की हैं, वे बसें गदर-2 ङ्क्षहदी फिल्म में दौड़ती नजर आएंगी। डी.डी.एम. एच.आर.टी.सी. धर्मशाला पंकज चड्ढा ने बताया कि गदर-2 मूवी हेतु व्यवस्थाओं को स्थानीय स्तर पर देखने वाले मंैबर उनके पास आए थे। उन्होंने अमृतसर से धर्मशाला आ रहे यूनिट सदस्यों के लिए बस की डिमांड की है। इसके अलावा 1 से 4 दिसम्बर तक 2 बसों की भी अलग से डिमांड की गई है। एक माह की शूटिंग शैड्यूल की बात कही गई है, उसके अनुसार बसें निर्धारित किराए के जमा होने के बाद उपलब्ध करवा दी जाएंगी।