हिमाचल में फैले नैटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद
थाना शाहतलाई पुलिस द्वारा चिट्टे के सरगना को पकड़ने के बाद पुलिस को उसके हिमाचल में फैले नैटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद जगी है। पुलिस द्वारा की गई अब तक की छानबीन में यह सामने आया है कि आरोपी डैसमंड इससे पहले भी चिट्टे के आरोप में कुल्लू में पकड़ा गया था तथा ओपन एयर जेल जबली-बिलासपुर में न्यायिक हिरासत में रह चुका है। यहीं पर मुख्य आरोपी की पहचान महेंद्र सिंह से हुई थी और इसी पहचान के आधार पर चिट्टा सप्लाई किया गया है। पुलिस की इस जांच से यह तो सामने आ चुका है कि आरोपी का हिमाचल में काफी नैटवर्क है। पुलिस आरोपी से इसी नैटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
हिमाचल सहित अन्य राज्यों को भी नशा सप्लाई करता है आरोपी
आरोपी डैसमंड का पासपोर्ट 8 दिसम्बर, 2016 को जारी हुआ है तथा इसकी समाप्ति की अवधि 7 दिसम्बर, 2026 है तथा यह पासपोर्ट तंजानिया से जारी हुआ है। आरोपी का वीजा एक वर्ष के लिए बनाया गया है तथा यह 6 अक्तूबर, 2021 को जारी हुआ है तथा इसकी समाप्ति की अवधि 6 अक्तूबर, 2022 है। पुलिस आरोपी से यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि वह चिट्टा कहां से लेता है तथा इसके सोर्स क्या हैं। पुलिस द्वारा की गई अब तक की छानबीन में यह सामने आया है कि आरोपी हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों को भी नशा सप्लाई करता है।
पुलिस को मिल रहा लोगों का सहयोग
जानकारी के अनुसार नशे की जकड़ में आ चुकी युवा पीढ़ी को बचाने के लिए लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है। इस मामले को लेकर एसपी बिलासपुर साजू राम राणा ने गत 20 नवम्बर को पुलिस लाइन बिलासपुर में व्यापार मंडल बिलासपुर, नगर परिषद बिलासपुर, सामाजिक संस्थाओं व टैक्सी ऑप्रेटरों के साथ एक बैठक की थी। एसपी ने इस दौरान लोगों से पुलिस को नशे के विरुद्ध सहयोग करने का आह्वान किया था तथा जिसका पुलिस को अच्छा रिस्पांस मिला है। पुलिस को अब तक 7 लोगों की इस बारे में शिकायतें मिल चुकी हैं।
बिलासपुर में नहीं कोई नशा मुक्ति केंद्र
जिले में कोई भी नशा मुक्ति केंद्र नहीं है। केवल क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में ऐसे रोगियों को देखने के लिए एक ओपीडी बनाई गई है, जहां पर संबंधित चिकित्सक द्वारा नशे के आदी लोगों की काऊंसलिंग की जाती है।
अब तक 33 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
जिले में पुलिस इस वर्ष अब तक 33 लोगों को नशे के अवैध कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने इस अवधि के दौरान 1118 ग्राम चरस बरामद की है तथा इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा इसी अवधि के दौरान 176 ग्राम चिट्टा बरामद कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 172 ग्राम अफीम बरामद की है, जिसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी बिलासपुर साजू राम राणा ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस को समाज का नशे के विरुद्ध काफी सहयोग मिल रहा है।