प्रदेश वि० वि० मे पीएचडी की लड़ाई को जिला स्तर पर ले जाएगी एनएसयूआई:: यासीन बट्ट
बीबीए, बीसीए के द्वितीय और चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थीयों की लडाई लड़ेगी एनएसयूआई प्रदेश मे लगातार हो रही शिक्षा मे घोटालेबाजी को लेकर एनएसयूआई बिलासपुर ने घुमारवीं में विरोध दर्ज कराया, राष्ट्रीय पिता महात्मा गाँधी जी को श्रधांञ्जलि देने के बाद घुमारवीं में बैठक कर आगामी बिलासपुर जिला की एनएसयूआई की रणनीति बनाई गई, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव व बिलासपुर प्रभारी यासीन बट्ट ने कहा चुंकी एनएसयूआई प्रदेश वि० वि० मे लगातार पीएचडी मे हुई कुलपति के बेटे व अन्य प्रोफेसर के बच्चो की फर्जी व गलत तरीके से एडमिशन की लडा़ई लड़ रही है,कोई निर्णय चुंकी प्रदेश सरकार ने इस अति महत्वपूर्ण विषय पर लिया नही इसलिए अब जिला व महाविद्यालय स्तर तक प्रदेश के युवाओं को इस फर्जीवाड़े के बारे मे बताया जाएगा, वही एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ने कहा की द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थीयों के ना तो पेपर हुए ना ही कोई प्रक्रिया उनके लिए बनाई गई उन सभी विद्यार्थीयो की लडाई एनएसयूआई लड़ेगी व उनकी लडा़ई को उचित निर्णय तक पहुंचाएगी.
इस मौके पर एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश महासचिव एवम प्रभारी जिला बिलासपुर यासीन भट्ट , जिला अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज , घुमारवीं कैंपस अध्यक्ष गौरी शंकर , जिला उपाध्यक्ष अमन कालिया , जिला महासचिव ईशान ठाकुर , जिला सोशल मीडिया प्रभारी नितिन चड्डा , जिला सचिव सचिन भारद्वाज , घुमारवीं कैंपस उपाध्यक्ष अम्बिका , श्रुति , सपना ,मुस्कान , रोहित एवम अन्य कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।