टूरिज्म के विद्यार्थयों ने कुल्लू के रायसन में सीखे टूरिज्म के गुर
घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय के टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट विभाग के 10 विद्यार्थियों ने रायसेन कुल्लू में सात दिवसीय लीडरशिप डेवलपमेंट कैंप में प्रशिक्षण लिया। इस कैंप का उद्देश्य टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों में लीडरशिप क्वालिटीज, टीम बिल्डिंग, बेहतर संचार कौशल, पर्वतारोहण, साहसिक कार्यों के दौरान प्रयोग होने वाले उपकरणों की जानकारी देना था ।
टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट विभाग के प्रो. विकास चंदेल की आगवाही में आयोजित इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में विद्यार्थियों ने ट्रेनर बी. डी. नेगी, सुंदर कायस्ता और शालिनी की देखरेख में रिवर क्रॉसिंग, रैपलिंग, रॉक क्लाइंबिंग, टेंट पिचिंग , रोप नौट मेकिंग, रेस्क्यू तकनीक, एक्सपीडिशन प्लैनिंग, फर्स्ट एड और सी.पी.आर. का प्रशिक्षण लिया साथ ही उन्होंने 40 किलो मीटर लंबे व 12000 फीट ऊंचे फुग्नी टॉप की ट्रेकिंग भी की । सात दिवसीय कैंप से लौटे विद्यार्थियों को कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर रामकृष्ण ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि इस प्रकार के व्यवसायिक कोर्सों के विद्यार्थियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि हम उन्हें भावी भविष्य के लिए तैयार कर सकें।