घुमारवीं में कॉपिटेंट मारुति ने की सेलेरियो कार लॉच , एसडीम राजीव ठाकुर ने केक काटकर किया शुभारंभ
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति कंपनी ने मंगलवार को कॉपिटेंट मारुति शोरूम घुमारवीं में अपनी कार सेलेरियो के नए मॉडल को लॉच कर दिया इस का अनावरण मुख्य अतिथि एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर ने किया । इस अवसर पर मारुति बिलासपुर के प्रबंधक व एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर ने केक काटकर किया शुभारंभ ।
अनिल शर्मा ने बताया कि कंपनी ने इस कार को 4.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है । सबसे खास बात है कि इस कार की औसत माइलेज 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर है । उन्होंने कहा कि मारुति की नई लॉन्च हुई सेलेरियो एक बिल्कुल नया मॉडल है ।
डिजाइन के मामले में ये पुराने मॉडल से बिल्कुल अलग दिखती है । सेलेरियो साइज के मामले में बड़ी हो गई है और इसके अंदर भी अधिक स्पेस है । डैशबोर्ड पर कार बिल्कुल नए डिजाइन के साथ है । इसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है , जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को स्पोर्ट करता है ।
ऑडियो कंट्रोल स्विच के साथ स्टीयरिंग , पावर विंडो , ओआरवीएम पर एलईडी टर्न इंडिकेटर्स , 14 इंच ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स , उच्च वेरिएंट , एबीएस और एयरबैग स्टैंडर्ड के रूप में और कई फीचर इस कार में हैं । उन्होंने बताया कि इस नई कार की 20 बुकिंग हुई है , जिसमें से पांच रिटेल की गई हैं ।