प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर का घुमारवीं पहुचने पर भव्य स्वागत
जन जागरण पद यात्रा के रात्रि ठहराव के लिए घुमारवीं पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर का घुमारवीं पहुचने पर गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया गया ।
इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता ने कहा की हाल ही में प्रदेश के उप चुनावों में एक संसदीय सीट व 3 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने के बाद जिला बिलासपुर के एक दिवसीय जन जागरण पदयात्रा के लिए अपने रात्रि ठहराव के चलते घुमारवीं पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर जी को बधाई दी और उनका जोरदार गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।
मेहता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर जी की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी 2022 में सत्ता में वापसी करेगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएगी ।
इस मौके पर जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस महासचिव अरविंद कालिया, ब्लॉक उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, प्रदेश सोशल मीडिया सचिव नितेश राणा घुमारवीं एनएसयूआई कैंपस अध्यक्ष गौरीशंकर, सचिन भारद्वाज, निखिल सिंह, अनीश शर्मा आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे