खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने पनौल में सुनी लोगों की समस्याएं
घुमारवीं -रजनीश धीमान
खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने पनौल में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने युवक मण्डल पनौल के लिए जिम के उपकरणों के लिए 20 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अमरपुर पंचायत में विभिन्न सम्पर्क मार्गों, पुलियों व अन्य विकास कार्यों के लिए लाखों रुपये स्वीकृत किए गए है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सुकड़ी-दखतर सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए सर्वे करने के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि अमरपुर तथा आसपास के क्षेत्र के लिए घुमारवीं से 8 करोड़ रुपये की पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
इस पेयजल योजना का पूरा होने से क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने खडतुईयां, सुकड़ी, ढिंगु बस्ती के लोगों की लो वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा खरला गांव में पानी की समस्या के समाधान हेतु जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को बोरवैल लगाने के लिए सर्वे करने को कहा। इस अवसर पर ग्राम केन्द्र प्रमुख मान सिंह, सेवानिवृत्त कमांडेंट अभी चंद, पंचायत उप प्रधान केयर सिंह, बूथ अध्यक्ष लाल सिंह, कैप्टन रंजीत सिंह, बिट्टू राम धर्माणी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरव ठाकुर, युवा मोर्चा महामंत्री दिनेश कुमार, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग यशपाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।