हिमाचल: शादी के एक साल बाद सेना के जवान ने पत्नी संग फांसी लगा की आत्महत्या, जबलपुर में था तैनात
धर्मशाला/जबलपुर. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra) जिले से ताल्लुक रखने वाले एक सेना के जवान ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपनी पत्नी के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है. कांगड़ा निवासी यह जवान जबलपुर में ही जैक रायफल में पदस्थ था. घटना की जानकारी सुबह उस समय मिली जब सिपाही पंकज सिंह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा. जब ड्यूटी पर ना आने का कारण जानने पंकज के साथी उसके घर पहुंचे तो उन्हें पंकज और उनकी पत्नी सुनीता द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मिली.
इस घटना के बाद आर्मी ऑफिसर्स और पुलिस भी उनके सरकारी क्वार्टर पर पहुंची जहां उनके शव फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए. बताया जा रहा है कि पंकज और सुनीता की एक साल पहले ही शादी हुई थी और दोनों कुछ महीनों पहले यहां आकर रहने लगे थे.
बहरहाल पुलिस ने पंकज और सुनीता के परिजनों को घटना की जानकारी देकर जबलपुर बुलवाया है और उनके बयान होने के बाद आत्महत्या के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है. इस घटना से पूरे जेएंडके राइफल्स में हड़कंप मचा हुआ है.