घुमारवीं: बुलेट पर ट्रिपलिंग करना पड़ा महंगा- एक ने तोड़ा दम, दो घायल
-क़हलूर न्यूज़
-क़हलूर न्यूज़
घुमारवीं- क़हलूर न्यूज़
हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों का दौर कहीं से भी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में ताजा अपडेट सूबे के बिलासपुर जिले स्थित घुमारवीं थाना के तहत आने वाले घुमारवीं-सरकाघाट हाईवे पर हारकुकार क्षेत्र से सामने आई है। जहां बुलेट सवार तीन युवकों को ट्रिपलिंग करना महंगा पड़ गया।
बतौर रिपोर्ट्स, बुलेट पर दकड़ी चौक से सिल्ह गांव की ओर जा रहे युवकों की गाड़ी स्किड हो गई, जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने युवकों को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान हादसे में घायल हारकुकार के 32 वर्षीय राकेश कुमार ने दम तोड़ दिया। जबकि एक अन्य युवक को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर किया गया है। वहीं, एक तीसरे युवक को इलाज देने के बाद घर भी भेजा जा चुका है।
हादसे में मारे गए युवक की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार रात के करीब 10 बजे बाइक स्किड होने का हादसा पेश आया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक घायल हैं। मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।