बिलासपुर जिला में उचित मुल्य की दुकानों के लिए करे आवेदन- क़हलूर न्यूज़
बिलासपुर । जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ब्रिजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की कमेटी के तहत जिला बिलासपुर के विकास खण्ड सदर के गांव सोलधा (वार्ड न. 5) ग्राम पंचायत सोलधा तथा विकास खण्ड घुमारवीं के गांव हिम्मर लुरहाणी (वार्ड न. 4) ग्राम पंचायत छत, गांव बडोटा (वार्ड न. 2) ग्राम पंचायत ननावां व गांव मसधाण (वार्ड न. 2) ग्राम पंचायत मोरसिंघी जिला बिलासपुर हि.प्र. में नई उचित मुल्य की दुकानें जनहित में खोली जानी प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र फार्मhttp://admis.hp.nic.in/ehimapurti/ से प्राप्त करने के उपरांत अपने बायोडाटा एवं वित्तिय प्रबंधन दस्तावेजों की स्त्यापित प्रतियां सहित, जिसमें दसवीं पास तथा उच्च शैक्षणिक योग्यता का सत्यापित प्रमाण पत्र व सम्बन्धित वार्ड का प्रमाण पत्र जोकि सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी किया गया हो तथा बी.पी.एल., ओ.बी.सी, एस.सी., एस.टी. प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियां व बैंक अकाऊंट की पास बुक की सत्यापित छायाप्रति जिसमें राशन उठाने के लिए आर्थिक व्यवहारिक्ता दर्शाई गई हो तथा सार्वजनिक संस्थान व निकायों के पंजीकरण सम्बन्धित पूर्ण दस्तावेजो सहित इन दुकानों के आबंटन के लिए https://emerginghimachal.hp.gov.in/backoffice/site/login ॊपर दस्तावेज अपलोड कर या जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय में 20 दिसम्बर तक आवेदन अपलोड या जमा कर सकते है।