यूट्यूब पर पर छाया गौरव कौंडल का काला चश्मा गाना
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
वायस ऑफ पंजाब रहे जिला बिलासपुर की बड़गांव पंचायत से संबंध रखने वाले गौरव कौंडल का काला चशमा गाना यूट्यूब पर रीलीज हो गया है। गाना रीलीज होते ही लोगों ने इसे काफी पंसद किया। अभी तक इस गाने को 60 हजार के लगभग लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं। इस गाने को आवाज गौरव कौंडल ने दी है व इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर परमजीत पम्मी हैं।
गौरव कौंडल पहले भी गायकी के क्षेत्र में कई पुरस्कार और अवार्ड जीत चुके हैं। अपनी सशक्त गायन प्रतिभा के दम पर गौरव विभिन्न स्थानों पर अपनी गायिका का जादू बिखेरा है। काला चशमा गाना रीलीज होने के बाद गौरव को बधाइयों का तांता लग गया है। बचपन से संगीत में रुचि रखने वाले गौरव कौंडल एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं, लेकिन अपनी गायिका से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
प्रदेश भर के मंचों पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ-साथ गौरव भगवती जागरणों के माध्यम से धार्मिक गायन में भी जुड़े हैं। गौरव की माता मीना देवी गृहिणी हैं, जबकि पिता प्रीतम सिंह खेतीबाड़ी करते हैं। गौरव की इस कामयाबी के पीछे उनके चाचा विजय कुमार का भी विशेष योगदान है। गौरव कौंडल ने कहा कि लोगों से मिल रहे प्यार व स्नेह के कारण ही अपना सफलता का मुकाम हासिल कर रहे हैं।
फोटो-