कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाने में गोवा से पिछड़ा हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज में देश में पहले स्थान पर आने के बाद दूसरी डोज में गोवा से पिछड़ गया है। गोवा में दूसरी डोज 83 फीसदी लोगों को लग चुकी है, जबकि हिमाचल में अभी 75 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है। हालांकि, हिमाचल सरकार ने 30 नवंबर तक दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
लोगों को घर-घर वैक्सीन लगाने और पंचायतों में 100 फीसदी वैक्सीन का टारगेट पूरा करने का प्रस्ताव पारित किया है। इसके अलावा लद्दाख दूसरी डोज में हिमाचल के करीब पहुंच रहा है। यहां 73 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।