कपड़ों को लेकर कमैंट करने से रोका तो युवक ने की युवती की पिटाई
बिलासपुर (क़हलूर न्यूज़ ):
थाना बरमाणा में एक युवती ने एक युवक के विरुद्ध मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने कहा है कि वह एक काॅलेज में पढ़ती है। युवती का आरोप है कि एक युवक उसे पिछले काफी दिनों से भद्दे-भद्दे कमैंट कर तंग कर रहा था तथा आते-जाते समय उसका पीछा कर रहा था। आरोपी को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं माना।
युवती का यह भी आरोप है कि गत दिवस जब वह कालेज में मौजूद थी तो आरोपी युवक ने उसके द्वारा पहने गए कपड़ों को लेकर अभद्र कमैंट किया। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो उक्त युवक ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी कोहनी व आंख में चोट आई है। युवती ने पुलिस प्रशासन से आरोपी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना बरमाणा में भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323 व 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है