चंबा के कुरैना में घर लौट रहे युवक की ढांक से गिर कर मौत, पांव फिसलने से पेश आया हादसा
चंबा -क़हलूर न्यूज़
ग्राम पंचायत कुरैना में ढांक से गिरकर युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोज कुमार पुत्र जग्गो राम वासी गांव बटकर के तौर पर की गई है। पुलिस ने मृतक के शव का मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इतल्ला रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।
बटकर गांव का मनोज कुमार रविवार देर शाम चंबा से घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में लोहई फाट में पांव फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर ढांक से नीचे जा गिरा। मनोज कुमार को गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत उसे अचेतावस्था में उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने मनोज कुमार को मृत घोषित कर दिया। इसी बीच घटना की सूचना पाते ही सदर पुलिस थाना से एक टीम ने मेडिकल कालेज पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के बयान दर्ज करने के उपरांत घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा भी लिया। पुलिस ने आरंभिक जांच व परिजनों के बयान के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।।
उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु वारिसों के हवाले कर दिया गया है।