पैराग्लाइडिंग: बीड़ बिलिंग में टेंडम उड़ान के दौरान ऊंचाई से गिरा युवक, मौके पर मौत
कांगड़ा - क़हलूर न्यूज़
पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी में टेंडम उड़ान के दौरान नगरोटा बगवां के मूमता गांव का युवक संदीप चौधरी (30) नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दोस्तों के साथ घूमने आए संदीप ने दोपहर करीब एक बजे जोगिंद्रनगर के चौंतड़ा के पायलट युवराज (22) के साथ बिलिंग स्थित टेक ऑफ प्वाइंट से उड़ान भरी और बीड़ स्थित लैंडिंग साइट से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्व. महात्मा शेष राम की कुटिया के समीप मकान की एक छत पर गिर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऊंचाई से गिरते समय संदीप चिल्ला रहा था। मकान की छत पर गिरने के एकदम बाद संदीप की मौत हो गई। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है और जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल सकेगा।
प्रारंभिक जांच में उड़ान के दौरान संदीप के हार्नेस के खुलने की बात सामने आ रही है। पायलट पर्यटन विभाग से पंजीकृत है और पर्यटक से बांड भरवाने के बाद ही पायलट ने उड़ान भरी थी। एसडीएम सलीम आजम ने जांच के आदेश दे दिए हैं।