Hamirpur Accident: रेन शेल्टर के पिल्लर से टकराई शादी में आए युवकों की कार, एक की मौत
हमीरपुर - क़हलूर न्यूज़
भोरंज। उपमंडल भोरंज के भरेड़ी में शादी से लौट रहे युवक की दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिरमौर से कुछ युवक गाड़ी में भरेड़ी में शिरकत करने आए थे। शनिवार रात करीब 12 बजे गाड़ी से वापस भरेड़ी से वाया बडैहर सड़क मार्ग से जाहू की ओर जा रहे थे कि ककरोल में गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
पुलिस के अनुसार अंशुल अत्री गांव व डाकघर सराहां जिला सिरमौर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वे भरेड़ी में शादी के लिए आए हुए थे। जब वे वापस बडैहर की तरफ जा रहे थे, तो चालक पंकज कुमार तेज रफ्तार व लापरवाही से चला रहा था। इसी बीच कार निर्माणाधीन रेन शेल्टर के पिल्लर से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार अजय पुंडीर की मौके पर ही मौत हो गई है। युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है