शिमला: समरहिल जंगल में पेड़ से लटका मिला जिला परिषद सदस्य का शव
शिमला - क़हलूर न्यूज़
राजधानी शिमला के समरहिल जंगल में जिला परिषद सदस्य का शव पेड़ से लटका मिला। बताया जा रहा है कि रामपुर की रहने वाली वामपंथी नेता कविता कांटू झाकड़ी वार्ड से जिला परिषद सदस्य थी। मृतका की उम्र करीब 28 वर्ष बताई जा रही है। कविता का शव सांगटी समरहिल के जंगल में दुपट्टे के साथ लटका हुआ मिला।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम छानबीन कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया गया है।